धर्म क्या है

 धर्म क्या है आज हम जानेगे की धर्म क्या है धर्म जब ये बात आती है तो लोगो के मान में एक दूसरे के प्रति जातिवाद का मामला आ जाता है लोग एक दूसरे को अजीब निगाहो से देख ने लग ते है 


((धर्म क्या है ये जानकारी अवश्य सभी तक पहुचये )) 


धर्म क्या है धर्म का नाम सुनते ही लोगो के मन में आता है की मई हिन्दू हु मुस्लिम हु या फिर और भी कुछ कह सकते हो लोगो ने धर्म के नाम पर सभी को बाट दिया है भगवन ने हमें हिंदू या फिर मुस्लिम नहीं पैदा किया था भगवन ने खली मनुष्य पैदा किया हम लोगो ने सभी को धर्म के नाम पर बाट रहे है धर्म लोगो को बाटने के लिए नहीं बनाये गए थे धार लोगो का मार्ग दरसन करने के लिए बनाये गए ताकि लोग सही रस्ते पर चल सके | लेकिन लोगो ने इसे गलत तरीके से लिया लोग  करने लगे लोगो को जाती के आधार पर भेद भाव करने लगे धर्म लोगो को जीवन में आगे ले जाता है की धर्म ग्रन्थ में ये नहीं लिखा होता की ये किताब खाली हिन्दू के लिए है या फिर मुसलमान  है लोगो मन में ऐसी धारणा पैदा कर दी गयी है ये हिंदू है ये मुस्लिम है हमें इस धारणा से भर आना होगा लोगो ने जगह जगह पर इस धारणा को छुआ छूत की बीमारी की तरह फैला दिया है हम इकीसवीं सदी में भी होकर जातिवाद और धर्म के नाम पर ही लड़ते रह गए अगर हम इसी तरह जाती और धर्म के नाम पर लड़ते रहेंगे तो हमारे युवाओ का क्या होगा ऐसा करके हम आपने ही देश तथा आपने ही बच्चो का भविस्य ख़राब कर रहे है आज दुनिया कहा पहुंच गयी है और हम लोग जातिवाद और धर्मवाद से ही बाहर नहीं निकल पा रहे है ऐसा कबतक चलता रहेगा आइए हम और आप मिलकर इस जातिवाद और धर्मवाद को ख़तम करे ! इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी लोग इस विषय को लेकर जागरूक हो सके ! धन्यवाद ! 

Comments

Popular posts from this blog

HOW MAKE MONEY ON GOOGLE

How to Become a Sucsessfull Motivational Speaker